09-Mar-2022- रोवर्स एंड रेंजर्स इकाई के दो दिवसीय शिविर का शुभारंभ

दिनांक 09 मार्च, 2022 को महाविद्यालय की रोवर्स एंड रेंजर्स इकाई के दो दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में असिस्टेंट लीडर ट्रेनर श्री ओ. पी. हंस ने रोवर्स एंड रेंजर्स को स्काउट एंड गाइड के इतिहास को बताते हुए उन्हें समाज के प्रति सेवाभाव एवं भारतीय संस्कृति से लगाव हेतु प्रेरित किया । सभी रोवर्स एंड रेंजर्स को प्रोजेक्ट बनाने का प्रशिक्षण दिया। विभिन्न अवसर पर स्वागत, धन्यवाद आदि के लिए बजायी जाने वाली तालियों का प्रशिक्षण दिया।

प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार त्यागी ने रोवर्स एंड रेंजर्स को प्रवेश प्रशिक्षण के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसके प्रशिक्षण से विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व, परोपकार की भावना विकसित होती है। रोवर लीडर डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने रोवर्स एवं रेंजर्स को समाज एवं देश के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। रेंजर्स लीडर श्रीमती विनीता ने सहायक नेता प्रशिक्षक श्री ओ.पी. हंस एवं श्री उमेश कुमार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. पुष्पेंद्र कुमार मिश्र, श्री पीयूष त्रिपाठी, डॉ. महेंद्र कुमार, संदीप कुमार सिंह, श्री भवनीत सिंह बत्रा,डॉ. विनय कुमार सिंह एवं नवीन कुमार उपस्थित रहे।