देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गुलावठी के विज्ञान संकाय द्वारा महाविद्यालय में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का मुख्य विषय मानव विकास में विज्ञान का योगदान था। प्रदर्शनी में विज्ञान वर्ग के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने कुल 16 समूहों के रूप में भाग लिया तथा विज्ञान के व्यवहारिक जीवन में अनुप्रयोगों से संबंधित उपयोगी मॉडल को प्रदर्शन में प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्रदर्शनी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी ने भारत के संपूर्ण विकास के लिए विज्ञान के क्षेत्र में होने वाली उपलब्धियों को महत्वपूर्ण माना। उन्होंने विद्यार्थियों को करके-सीखने की सलाह देते हुए उनके दृष्टिकोण को अधिक वैज्ञानिक तथा तर्क संपन्न बनाने की बात कही। इस अवसर पर रसायन शास्त्र विभाग की श्रीमती विनीता गर्ग ने विषय प्रस्तुतीकरण करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।
प्रदर्शनी में निर्णयकर्ताओं के रूप में डॉ. ममता शर्मा, डॉ. पुष्पेंद्र कुमार मिश्र एवं नवीन तोमर सम्मिलित रहे। इस विज्ञान प्रदर्शनी में कुमारी निशी बिधूड़ी, हिमानी सिरोही तथा मनु सिरोही के समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर नूपुर कंसल और टीशा गोयल के समूह बाजी मारी। तृतीय स्थान पर लवी, गुलअफशा, कु रिजवाना तथा रिया का समूह रहा।
इस अवसर पर आयोजक मंडल के रूप में विज्ञान संकाय की ओर से श्री अतुल कुमार,
डॉ विनय कुमार सिंह और नरेश कुमार उपस्थित रहे। जबकि कला संकाय की ओर से हरिदत्त शर्मा, संदीप कुमार सिंह, भवनीत सिंह बत्रा तथा अमित कुमार आदि उपस्थित रहे