दिनांक 14 मई 2022 को देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुलावठी में आजादी के अमृत महोत्सव तथा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सांस्कृतिक परिषद एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित विशेष व्याख्यान में मुख्य वक्ता चौधरी वेदराम कॉलेज, गुलावठी में प्राध्यापक मोनिका शर्मा ने विद्यार्थियों और विशेषत: छात्राओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है तथा विद्यार्थी स्वस्थ शरीर से एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करने में सक्षम होंगे।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी ने विद्यार्थियों को बदलते मौसम में बरती जाने वाली सावधानियां तथा मौसमी बीमारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जागरूकता तथा सतर्कता से ही इन संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम के संयोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव तथा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आगामी समय में प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता तथा स्वास्थ्य जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के अवधेश कुमार सिंह ने छात्राओं को उपयोगी योगासन और प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया।