23-Nov-22- दो दिवसीय विद्यार्थी प्रेरण कार्यक्रम “दीक्षारम्भ” का समापन

देवनागरी महाविद्यालय, गुलावठी, बुलंदशहर में सांस्कृतिक परिषद तथा आइक्यूएसी के तत्वावधान में बीए तथा बीएससी के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए दो दिवसीय विद्यार्थी प्रेरण कार्यक्रम “दीक्षारम्भ” का समापन महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में किया गया।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह लौर तथा विशिष्ट अतिथि सुनील गोयल ने सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन में तीन मुख्य आदर्श–शिक्षा, संस्कार तथा स्वास्थ्य का पालन करने के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कैसे नैतिकता को अपनाकर जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

दीक्षा आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य योगेश कुमार त्यागी ने विद्यार्थियों को अनुशासन के साथ अपने जीवन से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें बता कर प्रोत्साहित किया। इसके उपरांत दीक्षा आरंभ में आंतरिक व बाहरी परीक्षाओं के बारे में जानकारी देते हुए महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी हरिदत्त शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि विश्वविद्यालय से परीक्षा संबंधित सूचना आई है कि मुख्य परीक्षा जनवरी के पहले सप्ताह में होगी। सभी विद्यार्थी अपने विषय कोड का चयन सही ढंग से करे।

अंत में मुख्य अतिथि व प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महेंद्र कुमार ,अतुल तोमर ,संदीप कुमार सिंह , हरिदत्त शर्मा, विनय कुमार, नरेश कुमार ,शशि कपूर ,डॉ हरीश कुमार कसाना ,श्याम प्रकाश ,अमित कुमार, दीपांशु, मुस्कान तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे