दिनांक 14 फरवरी 2023 को को डी एन कॉलेज गुलावठी बुलंदशहर में नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत ग्रेडिंग प्रणाली को सुगम एवम पारदर्शी बनाने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। वर्कशॉप की थीम ‘उच्चतर शिक्षण संस्थानों में श्रेष्ठतम अभ्यास’ रखी गई । कार्यशाला की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य प्रो योगेश कुमार त्यागी ने की। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य जी ने कहा कि इस कार्यशाला के द्वारा प्राध्यापक नई शिक्षा नीति 2020 के समुचित क्रियान्वयन हेतु नियम निर्देशों का अनुपालन उचित ढंग से सीख पाएंगे । नई शिक्षा नीति 2020 विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2021-22 से लागू हुआ लेकिन अभी भी इसके सैद्धांतिक परीक्षा, प्रयोगात्मक परीक्षा में न्यूनतम अंकों के निर्धारण तथा अंकों को सीजीपीए में परिवर्तित करने हेतु फार्मूला को लेकर प्राध्यापकों और छात्रों में कई भ्रांतियाँ है। वर्क्शाप के द्वारा छात्रों के भावी प्रश्नों का नीतिगत निवारण करने में सुगमता प्राप्त होगी। यह कार्यशाला सभी प्रोफेसर्स एवम् छात्रों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी ।
कार्यशाला के प्रशिक्षक कॉलेज के प्रोफेसर शशि कपूर ने नई शिक्षा नीति की बारीकियों को बहुत अच्छी तरह स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 पूर्णतः पारदर्शी है। नई शिक्षा नीति से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है जिसे https://ccsuniversity.ac.in/ccsu/education-policy.htm पर जाकर देखा जा सकता है। यहाँ पर केन्द्रीय सरकार, राज्य सरकार एवं विश्वविद्यालय द्वारा जारी दस्तावेज़ और आदेश पीडीएफ़, पीपीटी एवं विडिओ के माध्यम से अपलोड किए गए हैं। कार्यशाला में सभी प्रोफेसर्स ने विविध प्रश्नों के द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 को अच्छे से समझा ।
कार्यशाला के संयोजक भवनीत सिंह बत्रा ने कि नई शिक्षा नीति के तहत निर्मित सभी पाठ्यक्रम भविष्य का युवा तैयार करते हैं । नई शिक्षा नीति का मूल उद्देश्य शिक्षा को रोजगारपरक बनाना है। । कार्यशाला में कॉलेज के प्रोफेसर्स सर्वश्री अतुल तोमर, डॉ विनीता गर्ग, डॉ महेंद्र कुमार, पीयूष त्रिपाठी, हरिदत्त शर्मा, डॉ संदीप कुमार सिंह, डॉ विनय कुमार सिंह, नरेश कुमार, कृष्ण कुमार, नवीन तोमर, डॉ हरीश कसाना, शशि कपूर, श्याम प्रकाश, डॉ अमित कुमार, दीपांशु एवम् मुस्कान उपस्थित रहे।