उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्गत छात्रों हेतु महत्वपूर्ण निर्देश– CLICK HERE
Notice updated- 22/11/2024
महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन (सत्र 2024-25) की प्रक्रिया चल रही है । उत्तर प्रदेश शासन विभिन्न वर्गों (सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, तथा अल्पसंख्यक वर्ग) के लिए अलग-अलग समय सारिणी जारी करता है जिन्हे पढ़कर आप छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना , महाविद्यालय में छात्रवृत्ति आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करना, लॉगिन से त्रुटियों में सुधार करना आदि विभिन्न प्रक्रियाओं की अंतिम तिथि और अन्य जानकारियों से अवगत हो सकते हैं । आवेदन करने से पूर्व सभी छात्र-छात्राएँ अपने वर्ग/समूह की समय सारिणी डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें।
छात्रवृत्ति समय सारिणी (2024-25)
General Category (Revised) (28.11.2024)- CLICK HERE
General Category (28.06.2024)- CLICK HERE
SC/ST Category (Revised) (28.11.2024)- CLICK HERE
SC/ST Category (28.06.2024)- CLICK HERE
OBC Category 1st PHASE (Revised) (05.09.2024)– CLICK HERE
OBC Category 2nd PHASE (07.11.2024)- CLICK HERE
Minority Category (11.07.2024)– CLICK HERE
इसके अतिरिक्त आप निम्न जानकारियों का भी अवलोकन करें
- फीस संबंधी निर्देश।
- छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी के साथ संलग्न होने वाले अभिलेखों की सूची (जो महाविद्यालय में जमा करना अनिवार्य है)
- आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन अपलोड और महाविद्यालय कार्यालय में जमा करने संबंधी निर्देश।
- समय- समय पर कॉलेज द्वारा जारी नवीनतम सूचनाएँ।
यह सभी जानकारियां नीचे दी गयी हैं।
फीस संबंधी निर्देश
नवीन (FRESH) आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन भरते समय ‘अनुमोदित वार्षिक नॉन रिफंडेबल शुल्क (Fees)’ के कॉलम में कॉलेज में एडमिशन हेतु भुगतान किए गए फीस में से BA/BSc के विद्यार्थियों को निम्न राशि घटाकर अंकित करनी है-
BA/BSc प्रथम वर्ष – 565 रुपये (उदाहरण- यदि आपने 3000 रुपये की एडमिशन फीस का भुगतान किया है तो आपको आवेदन फॉर्म में 2435 रुपये अंकित करना है)
BA/BSc द्वितीय और तृतीय वर्ष- 265 रुपये (उदाहरण- यदि आपने 3000 रुपये की एडमिशन फीस का भुगतान किया है तो आपको आवेदन फॉर्म में 2735 रुपये अंकित करना है)
MA Economics के दोनों वर्ष के छात्र ‘अनुमोदित वार्षिक नॉन रिफंडेबल शुल्क (Fees)’ के कॉलम में 4500 रुपये अंकित करें।
गलत फीस अंकित करने पर आवेदन फॉर्म महाविद्यालय स्तर पर निरस्त (REJECT) कर दिया जाएगा जिसके लिए छात्र-छात्रा स्वयं जिम्मेदार होगा ।
छात्रवृत्ति आवेदन की हार्ड कॉपी/प्रिन्टआउट के साथ संलग्न अभिलेखों की सूची
- आधार कार्ड की छायाप्रति
- आवेदक की माता/पिता/अभिभावक के आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति [ नवीन (Fresh) आवेदन के समय 3 वर्ष से अधिक पुराना न हो ] [साथ में निर्गत (Verification) प्रमाण पत्र नहीं लगाना ]
- आवेदक के जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति [साथ में निर्गत (Verification) प्रमाण पत्र नहीं लगाना ]
- यदि दो कक्षाओं के बीच गैप हो तो तद्आशय का स्वप्रमाणित शपथपत्र।
- आवेदक के बैंक खाते के पासबुक की छायाप्रति जिसपर खाता संख्या एवं आईएफएस कोड अंकित है।
- हाईस्कूल के अंकपत्र और प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
- पिछले वर्ष की परीक्षा PASS करने की marksheet (यदि यूनिवर्सिटी परीक्षा का अंकपत्र लगा रहे हैं तो दोनों सिमेस्टर के अंकपत्र संलग्न करें)
- कॉलेज में प्रवेश हेतु जमा की गई फीस के प्रमाण के रूप में रसीद की छायाप्रति। यदि विद्यार्थी द्वितीय/तृतीय वर्ष में पढ़ रहा है तो वर्तमान वर्ष के साथ प्रथम वर्ष की फीस रसीद भी संलग्न करना अनिवार्य है।
आवेदन फॉर्म महाविद्यालय कार्यालय में जमा करने संबंधी निर्देश
ऑनलाइन आवेदन को FINAL LOCK/ SUBMIT करने के उपरान्त-आवेदन पत्र और उसके साथ संलग्न अभिलेखों को SCAN करें और PDF format में SOFT COPY तैयार करें और नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपलोड करें। स्कैन और पीडीएफ़ का काम स्मार्टफोन पर पीडीएफ़ स्कैनर एप (जैसे Adobe Scan) इंस्टॉल करके Free में कर सकते हैं। अपलोड का कार्य भी स्मार्टफोन से विद्यार्थी स्वयं कर सकते हैं।
इसके बाद आवेदन के प्रिन्ट आउट और संलग्न अभिलेखों की स्वप्रमाणित प्रतियों को छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर जांच करवाएँ। फिर दोपहर 2 बजे और 3 बजे के बीच महाविद्यालय कार्यालय में MR. SUMIT के पास जमा करे। यह अनिवार्य है । जमा न करने की दशा में महाविद्यालय द्वारा आवेदन फॉर्म सत्यापित एवं अग्रसारित नहीं किया जाएगा । जिसके लिए छात्र स्वयं जिम्मेदार होगा। अन्तिम तिथि के पश्चात आने वाले आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
सामान्य और अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को सूच्य है कि कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने से पहले Mr. Sumit द्वारा उनका Biometric Verification भी अनिवार्य रूप से होगा अन्यथा उनका फॉर्म अग्रसारित नहीं हो पाएगा।
छात्रवृत्ति नवीनतम सूचनाएँ – CLICK HERE
छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथियों में परिवर्तन से संबंधित जानकारी के लिए इस पोर्टल का नियमित अवलोकन अवश्य करें।
नोडल अधिकारी, छात्रवृत्ति