28 अप्रैल, 2020 छात्र‐छात्राओं को सकारात्मक ऊर्जा और रचनात्मकता के साथ कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल करने के अभियान स्वरूप राष्ट्रीय सेवा योजना की चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ,मेरठ इकाई, मेरठ विवि क्षेत्र के नौ जिलों के सभी स्नातक, स्नातकोत्तर छत्र छात्राओं क लिए दस प्रतियोगिताएं ऑनलाइन आयोजित कर रहा है। अधिक जानकारी के लिए सर्क्युलर डाउन्लोड करके देखें। यह जानकारी विवि की वैबसाइट पर भी उपलब्ध है।