1966 में इस कॉलिज की स्थापना गुलावठी नगर के कुछ विद्या प्रेमियों एवं दानवीरों ने आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षा की पूर्ति हेतु की थी।
1967- कॉलेज को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त हुई तथा विज्ञान संकाय की कक्षायें प्रारंभ की गई।
1973- कला संकाय की स्थापना हुई।
1974- कॉलेज की वार्षिक पत्रिका “प्रज्ञा” का पहला संकरण प्रकाशित हुआ जिसके डॉ. रणजीत शर्मा संपादक थे।
1975- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्थापना हुई।
1980- कला भवन का उद्घाटन हुआ।
1984-1994 के बीच कॉलेज में राष्ट्रीय कैडेट कोर यूपी 36वीं बटालियन, बुलंदशहर की सम्बद्धता में NCC डिविजन सक्रिय रहा।
1991- व्याख्यान कक्ष का उद्घाटन हुआ जो अब प्रेक्षाग्रह है।
1991- अर्थशास्त्र विषय में स्ववित्त पोषित की स्नातकोत्तर कक्षायें प्रारंभ हुईं।
2001- व्याख्यान कक्ष का उद्घाटन हुआ।
2011- कॉलिज में इग्नू अध्ययन केन्द्र से संचालित हो रहा है जिसमें एम.ए. (समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, हिन्दी, लोक प्रशासन एवं ग्रामविकास), एम.कॉम. , बी.ए., बी.कॉम. आदि पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं।
2016- कॉलेज ने अपनी स्वर्ण जयंती मनाई।
2018- महाविद्यालय की वैबसाइट का उद्घाटन।
2021 – कला संकाय में “शारीरिक शिक्षा” विषय की कक्षाएँ प्रारम्भ हुईं।
2021- महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका “प्रज्ञा” का पहली बार डिजिटल संस्करण लॉंच हुआ।
2022– महाविद्यालय की ओर से चार कौशल विकास कोर्स शुरू किए गए- प्रयोजनमूलक अनुसंधान, योगा, प्रयोजनमूलक हिन्दी एवं और्गैनिक फ़ार्मिंग।