कॉलेज मेंस्कालर्शिप नोडल अधिकारी से आवेदन चेक करवाने का समय दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक
स्कॉलरशिप आवेदन की हार्ड कॉपी/प्रिन्टआउट के साथ अटैच होने वाले डॉक्युमेंट्स की लिस्ट
आवेदक की माता/पिता/अभिभावक के आय प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी [ नवीन (Fresh) आवेदन के समय 3 वर्ष से अधिक पुराना न हो ]
आवेदक के जाति प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
सामान्य निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
आधार कार्ड की फोटोकॉपी
यदि दो कक्षाओं के बीच गैप हो तो उसका स्वप्रमाणित शपथपत्र।
आवेदक के बैंक खाते के पासबुक की फोटोकॉपी जिसपर खाता संख्या एवं आईएफएस कोड अंकित है।
हाईस्कूल के मार्कशीट की फोटोकॉपी ।
पिछले वर्ष की परीक्षा PASS करने की मार्कशीट (यदि यूनिवर्सिटी परीक्षा की मार्कशीट लगा रहे हैं तो दोनों सिमेस्टर की मार्कशीट लगाएँ)
कॉलेज में ऐडमिशन के समय भरी गई फीस की स्लिप की फोटोकॉपी । यदि स्टूडेंट दूसरे/तीसरे वर्ष में पढ़ रहा है तो वर्तमान वर्ष के साथ पहले वर्ष की फीस स्लिप भी साथ लगान अनिवार्य है।
नवीन (FRESH) आवेदन करने वाले छात्रों के लिए अति महत्वपूर्ण सूचना आय प्रमाण पत्र जारी होने के दिनांक से तीन वर्ष तक ही मान्य रहता है। यदि छात्र द्वारा स्कालर्शिप के ऑनलाइन आवेदन में तीन वर्ष से अधिक पुराना आय प्रमाण पत्र का विवरण दर्ज किया जाता है तो उसे कॉलेज द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे छात्र आवेदन करने से पहले नया आय प्रमाण पत्र अवश्य बनवा लें।
GENERAL INSTRUCTIONS FOR STUDENTS
SCHOLARSHIP TIME TABLES 2025-26
CATEGORY
DOWNLOAD LINK
General, OBC and Minority Category (Revised 24.12.2025)
ऑनलाइन आवेदन को FINAL LOCK/ SUBMIT करने के बाद आवेदन के प्रिन्ट आउट और संलग्न अभिलेखों की स्वप्रमाणित प्रतियों को कॉलेज ऑफिस में उपस्थित होकर जांच करवाएँ और जमा करे। जमा करने के दौरान आपका BIOMETRIC भी होगा। यह अनिवार्य है । जमा न करने और BIOMETRIC न करवाने की दशा में कॉलेज द्वारा आवेदन फॉर्म वेरफाइ नहीं किया जाएगा । जिसके लिए छात्र स्वयं जिम्मेदार होगा। अन्तिम तिथि के बाद आने वाले आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथियों में परिवर्तन से संबंधित जानकारी के लिए इस पोर्टल का नियमित अवलोकन अवश्य करें।