


| नवीन (FRESH) आवेदन करने वाले छात्रों के लिए अति महत्वपूर्ण सूचना आय प्रमाण पत्र जारी होने के दिनांक से तीन वर्ष तक ही मान्य रहता है। यदि छात्र द्वारा स्कालर्शिप के ऑनलाइन आवेदन में तीन वर्ष से अधिक पुराना आय प्रमाण पत्र का विवरण दर्ज किया जाता है तो उसे कॉलेज द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे छात्र आवेदन करने से पहले नया आय प्रमाण पत्र अवश्य बनवा लें। |
GENERAL INSTRUCTIONS FOR STUDENTS ![]()
SCHOLARSHIP TIME TABLES 2025-26
| CATEGORY | DOWNLOAD LINK |
|---|---|
| General, OBC and Minority Category (10.06.2025) | CLICK HERE |
| SC/ST Category (18.06.2025) | CLICK HERE |
स्कॉलरशिप आवेदन की हार्ड कॉपी/प्रिन्टआउट के साथ अटैच होने वाले डॉक्युमेंट्स की लिस्ट (स्वप्रमाणित होनी चाहिए)
- आवेदक की माता/पिता/अभिभावक के आय प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी [ नवीन (Fresh) आवेदन के समय 3 वर्ष से अधिक पुराना न हो ]
- आवेदक के जाति प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
- सामान्य निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
- आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- यदि दो कक्षाओं के बीच गैप हो तो उसका स्वप्रमाणित शपथपत्र।
- आवेदक के बैंक खाते के पासबुक की फोटोकॉपी जिसपर खाता संख्या एवं आईएफएस कोड अंकित है।
- हाईस्कूल के मार्कशीट की फोटोकॉपी ।
- पिछले वर्ष की परीक्षा PASS करने की मार्कशीट (यदि यूनिवर्सिटी परीक्षा की मार्कशीट लगा रहे हैं तो दोनों सिमेस्टर की मार्कशीट लगाएँ)
- कॉलेज में ऐडमिशन के समय भरी गई फीस की स्लिप की फोटोकॉपी । यदि स्टूडेंट दूसरे/तीसरे वर्ष में पढ़ रहा है तो वर्तमान वर्ष के साथ पहले वर्ष की फीस स्लिप भी साथ लगान अनिवार्य है।
आवेदन फॉर्म महाविद्यालय कार्यालय में जमा करने संबंधी निर्देश
ऑनलाइन आवेदन को FINAL LOCK/ SUBMIT करने केबाद आवेदन पत्र और उसके साथ लगाए गए अभिलेखों को SCAN करें और PDF format में SOFT COPY तैयार करें, और नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपलोड करें। स्कैन और पीडीएफ़ का काम स्मार्टफोन पर कोई भी पीडीएफ़ स्कैनर App इंस्टॉल करके Free में किया जा सकता । अपलोड का काम भी स्मार्टफोन या कंप्युटर से विद्यार्थी स्वयं कर सकते हैं।
| इसके बाद आवेदन के प्रिन्ट आउट और संलग्न अभिलेखों की स्वप्रमाणित प्रतियों को MONDAY TO SATURDAY दोपहर 3 बजे और 4 बजे के बीच कॉलेज ऑफिस में उपस्थित होकर जांच करवाएँ। फिर MR. SUMIT के पास जमा करे। जमा करने के दौरान आपका BIOMETRIC भी होगा। यह अनिवार्य है । जमा न करने और BIOMETRIC न करवाने की दशा में कॉलेज द्वारा आवेदन फॉर्म वेरफाइ एवं फॉरवर्ड नहीं किया जाएगा । जिसके लिए छात्र स्वयं जिम्मेदार होगा। अन्तिम तिथि के बाद आने वाले आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। |
छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथियों में परिवर्तन से संबंधित जानकारी के लिए इस पोर्टल का नियमित अवलोकन अवश्य करें।
नोडल अधिकारी, छात्रवृत्ति

