15-Mar-2022- ‘बैंक चेक सम्बंधी वित्तीय जागरूकता’ विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गुलावठी में संयुक्त रूप से अर्थशास्त्र एवं हिंदी विभाग द्वारा ‘बैंक चेक सम्बंधी जागरूकता’ विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। भवनीत सिंह बत्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग ने चेक से सम्बंधित विभिन्न पक्षों जैसे चेक के प्रकार तथा उसमें भरी जाने वाली सूचनाओं को भरकर दिखाया। उन्होंने चेक भरते समय होने वाली सामान्य गलतियों को इंगित करते हुए सावधानियों को अपनाने पर जोर दिया, जिससे चेक का दुरुपयोग न हो सके। इसके लिए सभी विद्यार्थियों को चेक की छायाप्रति दी गई तथा चेक को भरवाकर अभ्यास कराया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार त्यागी ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक शिक्षा का उपयोग हम अपने रोजमर्रा की घटनाओं में नहीं करते तो शिक्षा का वास्तविक लक्ष्य पूरा नहीं होता। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. पुष्पेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि हम चेक भरते समय सामान्य गलतियाँ करते हैं और उसे सही कराने के लिए हमें बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं, इसलिए चेक को भरते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। संदीप कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, हिंदी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को जागरुक करना होता है। विशिष्ट अतिथि डॉ विनय कुमार सिंह ने वित्तीय लेनदेन में सावधानी बरतने की बात कही। इस कार्यशाला में सौ से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन बी.ए. तृतीत वर्ष की छात्रा दिव्या भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर अतुल तोमर , डॉ. महेंद्र कुमार, हरिदत्त शर्मा, नरेश कुमार एवं नवीन कुमार उपस्थित रहे।