महाविद्यालय के समस्त छात्र- छात्राओं को सूचित किया जाता है कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ होने वाली है | अत: छात्रवृति लेने के इच्छुक समस्त छात्र-छात्राएं समाज कल्याण अधिकारी, बुलंदशहर द्वारा जारी मोबाईल नंबर और बैंक खाता से संबंधित निम्नलिखित दिशा-निर्देशों का अवलोकन कर उनका अनुपालन सुनिश्चित करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी, बुलंदशहर द्वारा जारी दिशा-निर्देश निम्नलिखित प्रकार हैं —
- राज्य स्तर पर प्रत्येक छात्रों का मोबाइल नंबर अलग-अलग (Unique) होना आवश्यक है। एक मोबाइल नंबर पर कई छात्रों का डाटा होने पर डाटा ब्लॉक किया जा सकता है।
- प्रत्येक छात्र का खाता आधार सीडेड (Aadhaar-seeded) तथा एनoपीoसीoआइo (NPCI) से मैप्ड (Mapped) होना आवश्यक है. आधार सीडिंग न होने पर तथा एनoपीoसीoआईo से मैप्ड न होने पर छात्र के आधार लिंक बैंक खाते का पीoएफoएमoएसo (PFMS) के माध्यम से वेलिडेशन न होने पर छात्र छात्रवृत्ति से वंचित हो सकता है।
नोडल अधिकारी
छात्रवृत्ति