देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुलावठी के राजनीति विज्ञान विभाग एवं सांस्कृतिक परिषद द्वारा एक ऑनलाइन जागरूकता कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत द्वारा जी-20 समूह का नेतृत्व किए जाने, जल संरक्षण तथा नदी बचाओ आदि मुद्दों पर पर परिचर्चा की गई।
महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग तथा प्रयोजनमूलक अनुसंधान पाठ्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा गुलावठी क्षेत्र को जल प्रदूषण से मुक्त किए जाने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य किए जाने हेतु कार्य योजना तैयार करने पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा जल संरक्षण तथा नदी बचाओ अभियान में भाग लेने हेतु अपनी सहमति प्रदान की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने जी-20 समूह का भारत द्वारा नेतृत्व किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफ़ेसर योगेश कुमार त्यागी ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय के माध्यम से अपने सामाजिक उत्तरदायित्व की पूर्ति हेतु अलख जगाने का संकल्प दिलाया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए गए प्रयासों से विद्यार्थियों का परिचय कराया। आइक्यूएसी प्रभारी पीयूष त्रिपाठी ने महाविद्यालय द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों को शैक्षणिक गुणवत्ता का एक अंग बताया। सांस्कृतिक परिषद के मुख्य संयोजक पुष्पेंद्र कुमार मिश्र ने जल संरक्षण तथा नदी बचाओ कार्यक्रम का रोड मैप विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया तथा जी-20 के गठन और उसकी कार्यप्रणाली से विद्यार्थियों का परिचय कराया।
इस अवसर पर हरिदत्त शर्मा, संदीप कुमार सिंह, भवनीत सिंह बत्रा, डॉ विनय कुमार सिंह, नरेश कुमार, कृष्ण कुमार, नवीन तोमर, डॉ हरीश कसाना, श्याम प्रकाश, शशि कपूर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भागीदारी की।