09-Jan-23- विलियम शेक्सपियर के नाटक किंग लियर का शानदार मंचन

देवनागरी महाविद्यालय, गुलावठी, बुलंदशहर में विलियम शेक्सपियर के नाटक किंग लियर का मंचन महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में किया गया। यह नाटक एक राजा लियर के साम्राज्य के बेटियों के बीच राज्य के बंटवारे के बारे में है। नाटक के निर्माता निर्देशक डॉ महेंद्र कुमार ने नाटक की रूपरेखा बताते हुए प्रमुख पात्रों का परिचय कराया।

प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी ने नाटक की सराहना करते हुए कहा कि इसमें सभी पात्रों ने उत्कृष्ट अभिनय किया है। महाविद्यालय सभी छात्रों को उनकी अभिरुचि को विकसित करने के लिए स्पेस देने के लिए तैयार है। उन्होंने नाटक के निर्देशक डॉ महेंद्र कुमार तथा अतिथि प्रवक्ता कुमारी मुस्कान की सराहना की। 

काजल यादव ने किंग लियर, सना तमन्ना तथा मुस्कान ने उनकी बेटियों गोनेरिल, रीगन तथा कोरडीलिया, पायल गुंजन तथा रमा ने राजा के दामाद अल्बानी, कॉर्नवाल और किंग ऑफ फ्रांस की भूमिका अदा की। इसके अलावा इरम नाज़, शिरीन, उमा शर्मा, अनुज, विवेक, वंश तथा प्रमोद ने भी भी नाटक में विभिन्न भूमिकाएं अदा कीं।

कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक परिषद के संयोजक पुष्पेंद्र कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर आइक्यूएसी के संयोजक पीयूष त्रिपाठी, अतुल तोमर, भवनीत सिंह बत्रा, हरिदत्त शर्मा, नरेश कुमार, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ हरीश कसाना, शशि कपूर, श्याम प्रकाश तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।