एoएसo इंटर कॉलेज, मवाना, मेरठ में एक वृहद रोजगार मेला 21 मार्च 2023 को आयोजित होगा

सभी छात्र छात्राओं/को सूचित किया जाता है कि 21 मार्च 2023 को एoएसo इंटर कॉलेज, मवाना, मेरठ में एक वृहद रोजगार मेला जिलाधिकारी (मेरठ) महोदय और मुख्य विकास अधिकारी (मेरठ) महोदय के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 50 से अधिक कंपनियां युवाओं को रोजगार हेतु चयन करेंगे।

आप नीचे दी गई वेबसाइट पर पंजीकरण कर इस रोजगार मेले में सहभागिता करके लाभ उठा सकते हैं।

पंजीकरण हेतु वेबसाइट – www.sewayojan.up.nic.in

हेल्प लाइन नंबर – 7453884882

संलग्न पत्र