देवनगरी महाविद्यालय गुलावठी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन का वितरण किया गया। महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में 11:00 बजे से बीएससी तृतीय वर्ष के 73 छात्र छात्राओं को तथा बीए तृतीय वर्ष के 167 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह लौर ने कहा की स्मार्टफोन से विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षाएं कर सकेंगे। विशिष्ट अतिथि सुनील गोयल ने कहा कि कोविड जैसी महामारी ने वर्क फ्रॉम होम की संस्कृति को बढ़ावा दिया है जिससे स्मार्टफोन आवश्यक हो गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बाबा जी ने कहा कि ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से छात्र कहीं से भी सीख सकेगा। प्राचार्य योगेश कुमार त्यागी ने कहा कि छात्रों को स्मार्ट फोन के माध्यम से स्मार्ट वर्क की आदत विकसित करनी चाहिए।
वितरण के लिए नोडल अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार को नामित किया गया था। इस अवसर पर डॉ ममता शर्मा, महेंद्र कुमार, विनीता, अतुल तोमर, अवधेश कुमार सिंह, भवनीत सिंह बत्रा, संदीप कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, नरेश कुमार, कृष्ण कुमार, अमित कुमार, भूपेंद्र कुमार तथा अंकित गोयल मौजूद रहे।