05-Nov-2022- शिक्षक संघ द्वारा महाविद्यालय में नवनियुक्त शिक्षकों का अभिनंदन समारोह और श्री गोपाल सिंह राणा के विदाई समारोह का आयोजन

देवनागरी महाविद्यालय, गुलावठी, बुलंदशहर के शिक्षक संघ द्वारा इस सत्र में कार्यभार ग्रहण करने वाले डॉ हरीश कुमार कसाना, असिस्टेंट प्रोफेसर, हिंदी; शशि कपूर, असिस्टेंट प्रोफेसर, समाजशास्त्र तथा श्याम प्रकाश, असिस्टेंट प्रोफेसर, गणित का अभिनंदन समारोह तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गोपाल सिंह राणा का विदाई समारोह आयोजित किया गया।

शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार तथा सचिव डॉ पुष्पेंद्र मिश्र द्वारा नवागंतुक शिक्षक साथियों का माला पहना कर नए साथियों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी ने कहा कि महाविद्यालय में ज्यादातर पदों के भरने से शिक्षण गतिविधियों में तेजी आएगी। डॉ विनीता गर्ग, डॉ अवधेश कुमार सिंह, डॉ विनय कुमार सिंह, हरिदत्त शर्मा, पीयूष त्रिपाठी, भूपेंद्र कुमार आदि ने गोपाल सिंह राणा के साथ अपने संस्मरण को याद किया तथा उन्हें भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर गोपाल सिंह राणा का परिवार तथा संदीप कुमार सिंह, अतुल तोमर, नवीन तोमर, भवनीत सिंह बत्रा अंकित गोयल तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।