आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ संलग्न अभिलेखों की सूची (इसी क्रम मे लगाएँ)

  1. आधार कार्ड की छायाप्रति
  2. आवेदक की माता/पिता/अभिभावक के आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति
  3. आवेदक के जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति
  4. यदि दो कक्षाओं के बीच गैप हो तो तद्आशय का स्वप्रमाणित शपथपत्र।
  5. आवेदक के बैंक खाते के पासबुक की छायाप्रति जिसपर खाता संख्या एवं आईएफएस कोड अंकित है।
  6. हाईस्कूल के अंकपत्र और प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
  7. पिछले वर्ष की परीक्षा PASS करने का अंकपत्र (यदि यूनिवर्सिटी परीक्षा का अंकपत्र लगा रहे हैं तो दोनों सिमेस्टर के अंकपत्र संलग्न करें)
  8. कॉलेज में प्रवेश हेतु जमा की गई फीस के प्रमाण के रूप में रसीद की छायाप्रति। यदि विद्यार्थी द्वितीय/तृतीय वर्ष में पढ़ रहा है तो वर्तमान वर्ष के साथ प्रथम वर्ष की फीस रसीद भी संलग्न करना अनिवार्य है।