छात्र/छात्राओं के लिए अनुशासन संबंधी नियम
- सभी छात्र-छात्राएं महाविद्यालय की वेशभूषा में आएंगे अन्यथा की स्थिति में महाविद्यालय परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- सभी छात्र-छात्राएं अपना परिचय पत्र हमेशा अपने साथ रखेंगे तथा कॉलेज स्टाफ के मांगने पर दिखाना होगा।
- कॉलेज में धूम्रपान, तंबाकू, गुटका या मद्यपान करना पूर्णतः निषेध है।
- ऑनलाइन कक्षा अटेंड करने के अतिरिक्त मोबाइल फोन का प्रयोग पूर्णतः निषेध है। कक्षा लेक्चर के दौरान मोबाइल फोन को स्विच ऑफ रखेंगे।
- कक्षा के समय बरामदे में घूमना, शोर मचाना, या पुस्तकालय के मुख्य द्वार तथा वाहनों के पास अनावश्यक रूप से खड़ा होना या कॉलेज के मुख्य द्वार पर एकत्र होना एवं बाहरी अनधिकृत व्यक्ति को कॉलेज में लाना निषेध है।
- छात्र-छात्राएं अनुमति लेकर अपना वाहन (साइकिल/ मोटरसाइकिल/ स्कूटी) कॉलेज में निर्धारित स्थान पर खड़ा कर सकेंगे। परंतु वाहन की क्षति या चोरी होने पर कॉलेज का कोई उत्तरदायित्व नहीं होगा। छात्र-छात्राओं का परिसर में कार लाना निषेध है।
- कॉलेज की किसी भी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना या नष्ट करना दंडनीय अपराध होगा।
- कॉलेज के सूचना पट, दीवारों या कक्षा में बिना अनुमति के पोस्टर चिपकाना, या लिखना जैसी गंभीर अनुशासनहीनता पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
- कोई भी छात्र या छात्रा धर्म, जाति,भाषा अथवा आस्था जैसे आधारों पर किसी से भेदभाव नहीं करेगा।
- रैगिंग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है तथा इस तरह के किसी भी कार्य को करने या उसमें सम्मिलित होने पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
- शासन विश्वविद्यालय एवं कॉलेज संबंधी सभी आदेशों सूचनाओं के लिए छात्र प्रतिदिन सूचना पत्र एवं वेबसाइट का अवलोकन करें।
- अनुशासन से संबंधित किसी भी शिकाय/ समस्या/ सुझाव के लिए मुख्य नियंता कार्यालय में संपर्क करें।
- उपर्युक्त के अतिरिक्त अन्य सभी नियम जो प्राचार्य तथा अनुशासन समिति द्वारा निर्धारित किए जाएं।
Dress Code
छात्रायें कॉलेज में सफेद कुर्ता सलवार एवं दुपट्टा में ही तथा छात्र ग्रे कलर की पैन्ट तथा सफेद शर्ट में ही आयें। शीत ऋतु में छात्र/छात्रा नेवी ब्लू कलर का स्वेटर या कोट पहनकर ही आयें।
कॉलेज की शैक्षणिक अखंडता के अनुपालन हेतु छात्र-छात्राओं से अपेक्षित है कि
1- प्राध्यापकों के साथ सम्मानजनक तरीके से संपर्क करें और बातचीत करें।
2- आवंटित समय-सारिणी और निर्धारित समय के अनुसार कक्षाओं में भाग लें।
3- नियत समय में अपने असाइनमेंट और टेस्ट जमा करें। जमा करने हेतु अपने प्राध्यापक के निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें।
4- समय-समय पर अपने संबंधित प्राध्यापकों के साथ अपनी शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा करें।
5– अपने सीखने के दायरे को बढ़ाने और अपने व्यक्तित्व में सुधार करने के लिए कॉलेज द्वारा प्रदान किए गए विभिन्न अवसरों का अन्वेषण करें।
6- जब कोई कक्षा नहीं होती है या कक्षाओं के बीच अंतराल हो, तब आप पुस्तकालय का उपयोग कर सकते हैं, वाचनालय में बैठ सकते हैं, कॉमन रूम का उपयोग कर सकते हैं, नोटिस बोर्ड पढ़ सकते हैं, चिन्हित बेंचों पर बैठ सकते हैं।
7- कक्षा में सक्रिय शैक्षणिक शिक्षा और समग्र जुड़ाव की भावना को बढ़ावा देना आपका दायित्व है।
8- कॉलेज में जाति, लिंग, धार्मिक, क्षेत्रीय और बौद्धिक विविधता के प्रति जागरूक और सराहना करें।
9- कॉलेज से बाहर कार्यक्रमों में कॉलेज का प्रतिनिधित्व करते समय, याद रखें कि आप अपने कॉलेज के मूल्यों और लोकाचार का प्रतिनिधित्व करते हैं।
10- अध्यापन कार्य के दौरान कक्षा-कक्षों के पास समूह/समूह न बनाएं।
11- अध्यापन कार्य के दौरान कक्षा के पास जोर से न बोलें और शोर न करें।
कॉलेज परिसर में स्वच्छ एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण हेतु छात्र-छात्राओं से अपेक्षित है कि
1- कलर कोडिंग स्कीम (ग्रीन-बायोडिग्रेडेबल, ब्लू-नॉन-बायोडिग्रेडेबल) के अनुसार हमेशा निकटतम कूड़ेदान में कचरा/अपशिष्ट कागज/वस्तुओं को फेंकें।
2- यदि आप पाते हैं कि कोई कमरा खाली है तो उसमे रोशनी और पंखे को बंद कर दें। यह पर्यावरण के लिए आपका सकारात्मक योगदान होगा।
3- महाविद्यालय परिसर में कोई खोई हुई वस्तु मिली हो तो उसे प्रशासनिक कार्यालय को सुपुर्द कर दें।
4- प्रशासनिक कार्यालयों की नियत प्रक्रिया और कार्य-समय का सम्मान करें और उनके सदस्यों से सम्मानजनक तरीके से बात करें।
5- अन्य छात्रों के साथ मैत्रीपूर्ण, सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखें। कॉलेज में जाति, लिंग, धार्मिक, क्षेत्रीय और बौद्धिक विविधता के प्रति जागरूक रहें और सराहना करें।